सांसद बनने के बाद अखिलेश यादव ने विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया है। अब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जगह खाली हो गई है। सपा इस पद पर अपने किसी भरोसेमंद नेता को बिठाना चाहती है। अखिलेश की जगह उनके चाचा शिवपाल मिलेगी लेकिन अब कई नेता इस पद की दावेदारी की रेस में शामिल हैं। 29 जुलाई से राज्य में मानसून सत्र शुरू हो रहा है, इससे पहले ये नाम तय करना आवश्यक है। लाल बिहारी यादव को सपा ने विधान परिषद में पार्टी नेता के तौर पर जगह दी है इसलिए वही अब विधान परिषद में नेता विरोधी दल होंगे। लेकिन अखिलेश की जगह कौन सा नेता होगा यह अभी तय करना बाकी है। ख़बरों की माने तो अखिलेश यादव इस पद के लिए पिछड़े वर्ग के नेता का चुनाव करना चाहते हैं। शिवपाल यादव का नाम रेस से बाहर नहीं है। लेकिन उम्मीद ज्यादा है कि पार्टी किसी दलित या ओबीसी वर्ग के नेता को उम्मीदवार बना सकती है।
