नेपोटिज्म, स्क्रिप्ट चोरी, ‘का आरोप, विवादों में आलिया की फिल्म ‘जिगरा’

मनोरंजन

बॉलीवुड की एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ इन दिनों थिएटर्स में है. लॉकडाउन के बाद से 4 बड़ी हिट्स का हिस्सा रह चुकीं आलिया की इस फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं है. आंकड़े बताते हैं कि इस फिल्म ने पिछले 10 साल में अलिया को सबसे छोटी ओपनिंग दिलवाई है. पहले वीकेंड में लगभग 16 करोड़ का नेट कलेक्शन ही कर पाई ये फिल्म, सोमवार से ही थिएटर्स में ऑडियंस को तरसने लगी है रिपोर्ट्स कहती हैं कि चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये ही रहा है. ‘जिगरा’ डायरेक्टर वासन बाला की फिल्म है जिनके आम को सिनेमा लवर्स ने लगातार बहुत सराहा है. ‘जिगरा’ को भी क्रिटिक से और जनता से मिक्स रिव्यूज ही मिले हैं. ऐसा नहीं है कि रिव्यूज में इस फिल्म को पूरी तरह खारिज ही कर दिया गया हो. मगर फिर भी ये फिल्म जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रही है, उससे ये इशारा मिलता है कि रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ जैसी बातों से हटकर कोई और चीज भी है जिसका असर इस फिल्म पर पड़ा है.

‘जिगरा’ के ट्रेलर ने जनता में ठीकठाक माहौल बनाया था. मगर जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज पास आई, इससे कई तरह के विवाद जुड़ते चले गए, जिनसे फिल्म का माहौल ही नेगेटिव हो गया. इस महीने की शुरुआत से ही ‘जिगरा’ की टीम ने प्रमोशन शुरू कर दिया था. यूट्यूब चैनल ट्राइड एंड टेस्टेड प्रोडक्शन्स के साथ एक इंटरव्यू में ‘जिगर’ के डायरेक्टर वासन बाला ने एक बयान दिया, जिसपर सोशल मीडिया में विवाद छिड़ गया. वासन ने कहा कि फिल्म की कहानी आलिया को दिमाग में रखकर नहीं लिखी थी. बल्कि उन्होंने कहानी का एक ‘कच्चा-पक्का’ आईडिया तैयार होते ही फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर को मेल कर दिया. 6-7 घंटे में करण ने उन्हें बताया कि उन्होंने वही ईमेल आलिया को भेज दिया है. बाला ने कहा, ‘मैं इसे लेकर बिल्कुल भी खुश नहीं था. मुझे पता होता तो मैं थोड़े स्पेलिंग, ग्रामर चेक कर लेता. शायद मैं उसमें एक बढ़िया सी हीरो एंट्री जोड़ देता. लेकिन करण ने कहा ईमेल जा चुका है. मैंने कहा ‘आपने ऐसा क्यों किया?’ तो उन्होंने कहा ‘नहीं नहीं ऐसे ही चलता है.”वासन के कहने का सेन्स ये था कि वो आलिया जैसी बड़ी एक्ट्रेस को पिच करने से पहले स्क्रिप्ट को और पक्का कर लेना चाहते थे. मगर उनके बयान को इस तरह प्रचारित किया जाने लगा कि वो आलिया को कास्ट किए जाने से नाखुश हैं. कमाल की बात ये है कि वासन बाला ने जिस इंटरव्यू में वो बयान दिया, उसमें आलिया भी उनके सामने ही थीं और उनकी बात सुनकर हंस रही थीं.

दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार ने भी ‘जिगरा’ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. एक जर्नलिस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर, अपने वेरिफाइड हैंडल पोस्ट करते हुए लिखा कि दिव्या की पीआर टीम ने एक नोट भेजकर आरोप लगाया है कि आलिया ने ‘जिगरा’ के लिए उनकी फिल्म ‘सावी’ की कॉपी है. इस नोट में पूरा मामला इस तरह बताया गया – मुकेश भट्ट (प्रोड्यूसर, आलिया के चाचा) ने 4 करोड़ में हॉलीवुड फिल्म ‘द नेक्स्ट थ्री डेज’ (2010) के राइट्स खरीदे. तब भट्ट बंधु साथ थे और आलिया को इसकी खबर थी. भट्ट बंधुओं के अलग होने के बाद आलिया ने ये स्क्रीनप्ले एक दूसरे प्रोडक्शन हाउस को दे दिया, बिना ये सोचे कि उनके बेचारे चाचा के वो सारे पैसे बेकार चले जाएंगे जो उन्होंने राइट्स पर खर्च किए हैं. मुकेश भट्ट ने दिव्या खोसला को लीड में लेकर ये फिल्म बनाई. और उन्हें एहसास होता है कि आलिया ने जेल ब्रेक पर बेस्ड यही फिल्म अनाउंस की है, सिर्फ इसमें पति-पत्नी की जगह भाई-बहन का एंगल है. ‘सावी’ कुछ समय पहले रिलीज हो चुकी है और ‘जिगरा’ रिलीज होने जा रही है. जबकि आलिया खुद को देश की सबसे बड़ी एक्ट्रेस कहती हैं और उन्होंने अपने 72 साल के चाचा को चीट करने से पहले सोचा भी नहीं.’ ये पीआर कॉपी शेयर करने वाले हैंडल ने कुछ समय बाद पोस्ट डिलीट कर दिया मगर तबतक ये वायरल हो चुका था