अंबिकापुर में व्यापारी के सिर पर डंडा-मारकर 20 लाख लूटे, CCTV में बैग लेकर भागता दिखा पूर्व कर्मचारी
छत्तीसगढ़ : अंबिकापुर के सत्तीपारा में रविवार रात साढ़े 9 बजे एक व्यापारी से लूट हुई है। बदमाशों ने डंडे से हमला किया और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले। व्यापारी के अनुसार बैग में करीब 20 लाख रुपए थे। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सत्तीपारा इलाके में बदमाशों ने मोबाइल कारोबारी अनिल अग्रवाल पर जानलेवा हमला कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। इस हमले में व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित अनिल अग्रवाल, राम मंदिर के पास स्थित अग्रवाल इंटरप्राइजेस इंद्रप्रस्थ नाम से मोबाइल और एफएमसीजी का होलसेल कारोबार करते हैं। वे रोज की तरह दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे सत्तीपारा स्थित रानी सती मंदिर कॉलोनी की ओर मुड़े, पीछे से आए आरोपी ने उनके सिर पर बांस के मोटे डंडे से वार कर दिया। अचानक हुए हमले में अनिल अग्रवाल स्कूटी से गिरकर बेहोश हो गए।
इस दौरान बदमाश उनके पास रखा रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। बैग में करीब 20 लाख रुपए थे, जो मोबाइल और हिंदुस्तान यूनिलीवर के सब-डीलरों से दिनभर में वसूली गई रकम थी। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने इलाके के CCTV कैमरों की जांच की, जिसमें एक युवक बैग लेकर भागते हुए साफ नजर आया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अनिल अग्रवाल की दुकान में पहले काम कर चुका पूर्व कर्मचारी है, जिसे व्यापारी की दिनचर्या और रोज की नकदी की पूरी जानकारी थी। पुलिस को शक है कि उसने पहले से रेकी कर पूरी साजिश रची थी।
सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात में ही आरोपी का पीछा किया। आरोपी भातूपारा की ओर भागा, लेकिन एक खेत में उसकी पल्सर बाइक फंस गई। मौके का फायदा उठाकर वह भाग निकला, लेकिन रुपयों से भरा बैग और बाइक वहीं छोड़ गया। पुलिस ने बैग से 18 लाख रुपए नगद बरामद कर लिए हैं।
