Amitabh Bachchan Statue: अमेरिका में फैन ने घर के बाहर लगाई बिग बी की प्रतिमा, मूर्ति की कीमत सुन हो जायेंगे हैरान

मनोरंजन

साउथ के सितारों के नाम पर देश में कई मंदिर बने हैं। कई ऐसे गांव हैं, जहां साउथ इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सितारों की पूजा होती है। हालांकि, बॉलीवुड के लिए इस तरह का क्रेज शायद ही देखने को मिलता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है, क्‍योंकि सात समंदर पार एक भारतीय-अमेरिकी परिवार ने कुछ ऐसा किया है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। न्‍यूजर्सी के एडिसन सिटी में रहने वाले इस परिवार ने अपने घर में अमिताभ बच्‍चन की एक आमदकद प्रतिमा लगाई है। यही नहीं, इस परिवार का कहना है कि महानायक अमिताभ बच्‍चन उनके लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। और तो और अमिताभ बच्‍चन की प्रतिमा की कीमत भी लोगों को हैरान कर रही है।

एडिसन सिटी में रहने वाले रिंकू सेठ और गोपी सेठ ने शनिवार को प्रतिमा लगाने के साथ ही एक जश्‍न का आयोजन किया था, जिसमें उनके परिवार और दोस्‍तों के साथ-साथ 600 भारतीय लोगों ने श‍िरकत की। इस दौरान शीशे के बॉक्‍स में रखे Amitabh Bachchan Statue का अनावरण किया गया। साथ ही जमकर पटाखे भी चलाए गए। अमिताभ बच्‍चन की जो मूर्ति लगाई गई है, उसमें वह ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्‍ट वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं।

राजस्‍थान में बनकर तैयार हुई है प्रतिमा
गोपी सेठ इंटरनेट सिक्‍योरिटी इंजीनियर हैं। वह बताते हैं कि इस प्रतिमा को राजस्थान में डिजाइन किया गया था और इसकी लागत 75,000 अमेरिकी डालर यानी करीब 60 लाख रुपये से अधिक है। गोपी बताते हैं, ‘अमिताभ बच्चन मेरे और मेरी पत्नी के लिए किसी भगवान से कम नही हैं। उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक हमारे लिए प्रेरणा है। वह एक जमीन से जुड़े हुए कलाकार और व्यक्ति हैं।’ गोपी का कहना है कि अमिताभ बच्‍चन दुनिया के बाकी सितारों से बेहद अलग हैं और इसलिए उन्‍होंने अपने घर के बाहर उनकी प्रतिमा लगाने का विचार किया।

‘अमिताभ को पता है प्रतिमा के बारे में’
गोपी सेठ ने एक और दिलचस्‍प बात बताई। वह कहते हैं कि अमिताभ बच्चन इस प्रतिमा के बारे में जानते हैं। यही नहीं, जब बिग बी को जब इसके बारे में पता चला तब उन्होंने गोपी सेठ से कहा था कि वह इस सम्मान के लायक नहीं हैं। गोपी कहते हैं, ‘साल 1991 में न्यूजर्सी में नवरात्रि एक समारोह में पहली बार मैं अपने भगवान बिग बी से मिला था। पिछले तीन दशक से मैं ‘बिग बी एक्सटेंडेड फैमिली’ की वेबसाइट www.BigBEFamily.com चला रहा हूं। इस वेबसाइट का मकसद अमिताभ बच्‍चन के फैंस को एकजुट करना है।