अमित बघेल गिरफ्तार…26 दिनों से थे फरार, सरेंडर से पहले पुलिस ने अरेस्ट किया, 12 राज्यों में FIR
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को देवेंद्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन सरेंडर के 10 मिनट पहले ही गिरफ्तारी हो गई। बड़ी संख्या में समर्थकों का जमावड़ा है। अमित बघेल बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देने पहुंचे थे। इस दौरान थाने के बाहर जमकर बवाल हो गया और पुलिस और क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इसलिए रायपुर कोर्ट परिसर और थाने के आसपास सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। बघेल की मां के शुक्रवार को निधन के बाद हालात और संवेदनशील हो गए।उनके शव को उनके पैतृक गांव पथरी ले जाया गया है, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। माना जा रहा है कि सरेंडर के बाद बघेल अपने मातृ-वियोग से जुड़े कारणों का हवाला देकर अस्थायी बेल के लिए न्यायालय में आवेदन कर सकते हैं।
🚨 ब्रेकिंग न्यूज – छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल गिरफ्तार! #AmitBaghel #Chhattisgarh #ChhattisgarhiyaKrantiSena #BreakingNews #CGPolice #AmitBaghelCKS #CksChhattisgarh #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/GPzBYL2cP0
— Web Morcha (@WebMorcha) December 5, 2025
अमित बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, धमतरी, रायगढ़ और जगदलपुर में FIR दर्ज हैं। प्रदेश से बाहर एमपी के इंदौर और ग्वालियर, यूपी के प्रयागराज, महाराष्ट्र, नोएडा सहित कुल 12 राज्यों में उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, वे पिछले 26 दिनों से फरार थे और कई बार अपनी लोकेशन बदलते रहे।
