‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ बनी दुल्हनिया, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से रचाई शादी

‘बालिका वधू’ सीरियल में आनंदी का किरदार निभाकर अविका गौर घर-घर फेमस हो गई थीं. छोटी आनंदी अब बड़ी हो गई है.अविका ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से नेशनल टीवी पर शादी रचाई. करोड़ों लोग अविका और मिलिंद की शादी के गवाह बने. सेलेब्स और फैन्स ने न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद-प्यार दिया. अविका के ऑनस्क्रीन हसबैंड और बहुत अच्छे दोस्त मनीष रायसिंघानी ने भी शादी पर रिएक्ट किया है.
‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में शादी की, उनकी शादी की सारी रस्में भी शो में ही हुईं. तमाम सेलेब्स भी उनकी शादी में शामिल हुए!#AvikaGor #MilindChandwani #CelebsWedding #ABPNews pic.twitter.com/YJP1PSTR7L
— ABP News (@ABPNews) September 30, 2025
मनीष ने एक्ट्रेस के वेडिंग वीडियो को इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लव यू Chottsssss और मिलिंद. शादी की मुबारकबाद और हमेशा खुश रहो. मनीष रायसिंघानी और अविका गौर ने ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल में साथ काम किया था. शो में मनीषा और अविका पति-पत्नी के किरदार में थे.