CG : मंत्री रामविचार नेताम के सामने रोने लगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेक्टर सुपरवाइजर पर लगाए गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ : मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत के कठौतिया में कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुशासन तिहार के समाधान शिविर में अपनी समस्या लेकर पहुंची थी। इस दौरान मंत्री के सामने कार्यकर्ताओं ने सेक्टर सुपरवाइजर चिंता तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए और फूट-फूटकर रोने लगी। सुपरवाइजर पर पैसे मांगने और मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने की बात कही है।

आंगबाड़ी कार्यकर्ता जब मंत्री राम विचार नेताम से शिकायत कर रही थी तब उनके साथ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक भैयालाल राजवाड़े, विधायक रेणुका सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष चंपा देवी पावले भी मौजूद थे। महिला कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनने के बाद मंत्री नेताम और श्याम बिहारी जायसवाल ने महिला बाल विकास अधिकारी को मंच पर बुलाकर फटकार लगाई। मंत्रियों ने कलेक्टर को जांच कर सस्पेंड करने और सेक्टर बदलने के निर्देश दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *