रणबीर की ‘एनिमल’फिल्म ने तोड़ा शाहरूख खान का रिकॉर्ड, अमेरिका में 888 स्क्रीन पर होगी रिलीज

मनोरंजन

बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर एनिमल फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर किंग खान शाहरूख खान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए रणबीर ने स्थान बनाया है। जहां पर फिल्म अमेरिका की 888 से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी।

शाहरुख खान की ‘जवान’ को 850 स्क्रीन अमेरिका में मिली थी वहीं पर एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 810 स्क्रीन पर दिखाई गई थी। ‘एनिमल’ इतने बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।

इसके साथ ही एनिमल फिल्म इतने बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है।

यहां पर इस एनिमल की फिल्म की कहानी बाप और बेटे के रिश्ते के बैक ड्रॉप पर बेस्ड है। टीजर में बॉबी देओल भी बड़े खतरनाक लुक में दिख रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर और साउथ की स्टार रश्मिका मंदाना पहली बार साथ काम करते दिखेंगे। ये फिल्म संदीप रेड्डी वांगा ने बनाई है। ‘एनिमल’ एक दिसंबर को थिएटर्स में पांच भाषाओं में रिलीज होगी।