पशुपति पारस की पार्टी से निकाले गए अनुष्का के भाई आकाश यादव, तेज प्रताप विवाद के बीच एक्शन

तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर अनुष्का यादव के साथ उनके 12 वर्ष से रिलेशनशिप में होने का खुलासा किया गया था. इस पोस्ट के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को छह साल के लिए राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित कर दिया था. आरजेडी के भीतर सियासी घमासान की आंच अब पशुपति पारस की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) तक पहुंच गई है. पशुपति पारस ने अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को पार्टी से निकाल दिया है. आकाश यादव के निष्कासन से संबंधित पत्र आरएलजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एलविस जोसफ के हस्ताक्षर से जारी किया गया है. एलविस की ओर से जारी आकाश यादव को संबोधित पत्र में कहा गया है कि वर्तमान के राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस के निर्देश पर आपको पार्टी से तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है. आकाश यादव को तत्काल प्रभाव से छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने की बात भी पत्र में कही गई है. आकाश यादव पिछले कुछ दिनों से तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव को लेकर आरजेडी में छिड़े सियासी घमासान पर मुखर थे. वह अपनी बहन अनुष्का यादव और तेज प्रताप यादव के समर्थन में मीडिया में खूब बोल रहे थे.
आकाश यादव आरजेडी प्रमुख लालू यादव और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता लालू यादव पर हमलावर थे. आरएलजेपी सूत्रों की मानें तो आकाश यादव के मीडिया में आने के बाद से ही चीजें बिगड़ीं और पशुपति पारस को उन्हें पार्टी से निकालने का फैसला लेना पड़ा. गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से पिछले दिनों एक तस्वीर पोस्ट हुई थी, जिसमें आकाश यादव की बहन अनुष्का यादव भी थीं. तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से हुई पोस्ट में यह खुलासा किया गया था कि दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में हैं. इसके बाद आरजेडी में सियासी घमासान मच गया. तेज प्रताप यादव के हैंडल से कुछ देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर आरोप लगाया गया कि उनका अकाउंट हैक कर उन्हें और परिवार को बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया.
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने अगले ही दिन तेज प्रताप को सिलसिलेवार ट्वीट कर तेज प्रताप के आचरण को परिवार और समाज की मर्यादा के विपरीत बताते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निकालने का ऐलान कर दिया. लालू ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि तेज प्रताप की परिवार में भी कोई भूमिका नहीं होगी.