रामभद्राचार्य ने आर्मी चीफ से गुरु दक्षिणा में POK मांगा, उपेंद्र द्विवेदी का जवाब- बिल्कुल मिलेगा

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी बुधवार को चित्रकूट स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य के आश्रम पहुंचे. वहां उन्होंने जगद्गुरु से दीक्षा भी ली. दीक्षा देने के बाद रामभद्राचार्य महाराज ने बताया कि उन्होंने सेना प्रमुख से गुरु दक्षिणा में पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) मांगा. उन्होंने कहा कि उन्हें PoK वापस चाहिए. भारतीय थलसेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी 28 मई (बुधवार) की सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भगवान श्रीराम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ तुलसीपीठ जाकर कांच मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और उनसे गुरु दीक्षा प्राप्त की. सेना प्रमुख के आगमन के चलते चित्रकूट क्षेत्र को सेना की छावनी में तब्दील कर दिया गया था. बुधवार सुबह लगभग 9 बजे सेना प्रमुख का हेलीकॉप्टर दीनदयाल शोध संस्थान के आरोग्यधाम परिसर स्थित हेलीपैड पर उतरा. उनके आगमन से पूर्व ही आरोग्यधाम से लेकर तुलसीपीठ तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई थी.

कई स्थानों पर बैरिकेड्स लगाकर आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी. जानकीकुंड स्थित सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में इलाज के लिए आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. सेना के जवान हर स्थान पर सतर्कता से तैनात थे. मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे.
हेलीपैड से सेना प्रमुख का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के तुलसीपीठ आश्रम पहुंचा. यहां उन्होंने कांच मंदिर में विधिपूर्वक पूजा की, फिर जगद्गुरु से उनके कक्ष में मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया और उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *