बड़ी खबर : जम्मू कश्मीर में सेना का ऑपरेशन महादेव के तहत सर्च ऑपरेशन.. तीन आतंकियों को ढेर किया

जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन महादेव के तहत सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, जहां सेना ने तीन आतंकियों को घेरा था. इस इलाके में तीन आतंकियों की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही थी. एनकाउंटर में सेना ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया है जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान जारी है. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों की टीम दाछीगाम फॉरेस्ट के ऊपरी हिस्से में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. यह क्षेत्र श्रीनगर को त्राल से जोड़ता है और पहाड़ी रास्ते से गुजरता है. ऑपरेशन के दौरान अचानक गोलीबारी की आवाजें सुनाई दीं, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस क्षेत्र में टेरर ग्रुप TRF के आतंकी छिपे हो सकते हैं. खासकर दाछीगाम नेशनल पार्क को TRF आतंकियों का मुख्य ठिकाना माना जाता रहा है. यह वही ग्रुप है, जिस पर हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी मानी जा रही है. इससे पहले भी जनवरी में दाछीगाम के घने जंगलों में TRF का एक ठिकाना ध्वस्त किया गया था. उस ऑपरेशन के दौरान भी सुरक्षा बलों को भारी चुनौती का सामना करना पड़ा था. घटना को देखते हुए आज सोमवार को सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
स्थानीय प्रशासन ने आम नागरिकों से इलाके से दूर रहने की अपील की है और ऑपरेशन के पूरे होने तक शांति बनाए रखने को कहा है.