‘इस बार नक्शे से मिटा देंगे’ सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को दी सीधी चेतावनी
भारत ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है या तो वो आतंकवाद का समर्थन करना बंद करा या फिर उसे दुनिया के नक्शे से ही मिटा दिया जाएगा। ये चेतावनी सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने दी। उन्होंने कहा, “अगर पाकिस्तान दुनिया के नक्शे पर अपने आप को बनाए रखना चाहता है, तो उसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद को रोकना होगा।” उन्होंने पश्चिमी पड़ोसी को आइना दिखाते हुए कहा- वो अपने आतंकवादी आकाओं को गहरे सरकारी समर्थन के लिए जाना जाता है। राजस्थान के अनूपगढ़ में एक सैन्य चौकी पर बोलते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना इस बार कोई संयम नहीं दिखाएगी। उन्होंने संकेत दिया कि अगर इस्लामाबाद ने आतंक का निर्यात बंद करने से इनकार कर दिया तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का दूसरा वर्जन दूर नहीं होगा।
उन्होंने राजस्थान में एक सैन्य चौकी पर कहा, “इस बार हम ऑपरेशन सिंदूर 1.0 जैसा संयम नहीं रखेंगे। इस बार हम कुछ ऐसा करेंगे, जिससे पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि वो भूगोल में अपनी जगह बनाए रखना चाहता है या नहीं। अगर पाकिस्तान भूगोल में अपना स्थान बनाए रखना चाहता है, तो उसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद को रोकना होगा।” उन्होंने जवानों से तैयार रहने को भी कहा। सेना प्रमुख ने कहा, “अगर ईश्वर ने चाहा तो आपको जल्द ही मौका मिलेगा। शुभकामनाएं।”
VIDEO | Anupgarh, Rajasthan: Indian Army Chief General Upendra Dwivedi says, “This time we will not maintain the restraint that we did in Operation Sindoor 1.0… this time we will do something that Pakistan will have to think whether it wants to be in Geography or not. If… pic.twitter.com/YXoHUL7xKv
— Press Trust of India (@PTI_News) October 3, 2025
जनरल द्विवेदी की यह चेतावनी एयर चीफ मार्शल एपी सिंह की उस टिप्पणी के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना ने मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका मेड F-16 और चाइनीज JF-17 सहित चार से पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद करारा जवाब देने के लिए भारत की ओर से यह बड़ा सैन्य अभियान चलाया गया। 7 मई की सुबह-सुबह सैन्य अभियान के तहत भारतीय सेना ने लंबी दूरी के सटीक हथियारों का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी कैंप पर हमला किया।
