खैरागढ़ में पटवारी संघ अध्यक्ष रिश्वत लेते गिरफ्तार, 10 हजार घूस की डिमांड, एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

छत्तीसगढ़ : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आज बुधवार को खैरागढ़ में जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कांडे को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जमीन संबंधी काम के लिए रिश्वत की डिमांड की थी। कांडे को कलेक्टर कार्यालय से पकड़ा गया है। यह कार्रवाई न सिर्फ स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मचा गई, बल्कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार पर नई बहस छेड़ दी है। ग्राम डोकराभांठा निवासी किसान भागचंद कुर्रे अपने जमीन संबंधी काम (पर्चा और फौती उठाने के लिए) कई दिनों से पटवारी से संपर्क कर रहा था। धर्मेंद्र कांडे ने पहले 10 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी, लेकिन किसान की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर सौदा 9 हज़ार रुपये में तय हुआ। किसान ने साहस दिखाते हुए इसकी शिकायत सीधे एसीबी से कर दी। पूर्व-योजना के तहत आज बुधवार को किसान ने पटवारी को 9 हज़ार रुपये उसके अस्थायी कार्यालय में सौंपे। इसके बाद धर्मेंद्र कांडे एक बैठक में शामिल होने कलेक्टर कार्यालय चला गया। तभी एसीबी की टीम ने दबिश देकर उसे गुलाबी नोटों सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने रिश्वत लेने की बात भी कबूल कर ली।
कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे डीएसपी राजेश चौधरी ने कहा कि शिकायत मिलते ही तुरंत जाल बिछाया गया और आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। उन्होंने इसे जिले में अब तक की सबसे बड़ी और प्रभावी कार्रवाई बताया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि धर्मेंद्र कांडे जिला पटवारी संघ का जिलाध्यक्ष है। यानी जो संगठन अपने सदस्यों को ईमानदारी की सीख देता है, उसका ही प्रमुख घूस लेते पकड़ा गया। गिरफ्तारी की खबर फैलते ही शहर में चर्चा का माहौल बन गया।