दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संजयोक अरविंद केजरीवाल ने आज विधानसभा चुनाव से पहले पूरे दिल्ली में ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान की शुरूआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनता का पैसा, जनता की रेवड़ी, तो उस पर हक़ भी जनता का ही है इस मौके पर केजरीवाल ने कहा, ‘पीएम मोदी ने कई बार कहा है कि केजरीवाल मुफ़्त की रेवड़ी दे रहे हैं और इसे बंद किया जाना चाहिए. केजरीवाल खुलेआम कह रहा है कि हम ये रेवड़ी दे रहे हैं. दिल्ली के लोगों को तय करना है कि उन्हें ये रेवड़ी चाहिए या नहीं. अगर बीजेपी जीतती है तो वे ये योजनाएं बंद कर देगी. बीजेपी ने अपने और अपने गठबंधन द्वारा शासित राज्यों में ये रेवड़ियां लागू नहीं की हैं. ये “मुफ़्त की रेवड़ी” नहीं हैं बल्कि ये करदाताओं के पैसे से लागू की गई योजनाएं हैं.’ रेवड़ी पर चर्चा अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस अभियान में दिल्ली में 65 हजार बैठकें की जाएंगी. हमारे बूथ कार्यकर्ताओं से लेकर सभी स्वयंसेवक पर्चे बांटेंगे. हमने दिल्ली के लोगों को 6 मुफ्त की रेवड़ी दी हैं. पीएम मोदी ने कई बार कहा है कि केजरीवाल मुफ्त की रेवड़ी दे रहे हैं और इसे बंद किया जाना चाहिए.’ केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने अपने और अपने गठबंधन द्वारा शासित राज्यों में इन रेवड़ियों को लागू नहीं किया है. ये “मुफ्त की रेवड़ी” नहीं हैं, बल्कि ये करदाताओं के पैसे से लागू की गई योजनाएं हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप बीजेपी को वोट देते हैं, तो आपको बढ़े हुए बिजली बिल और लंबे पावर कट मिलेंगे. केजरीवाल ने कहा, ‘सभी के लिए मुफ्त बिजली, कोई बिजली कटौती नहीं. जो काम वे गुजरात में 30 साल में नहीं कर पाए, वह हमने दिल्ली में 10 साल में कर दिखाया.’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे सत्ता में आने के बाद खराब पानी के बिल माफ़ कर दिए जाएंगे, अगर भाजपा जीतती है तो आपको ये बढ़े हुए बिल भरने पड़ेंगे. कहा कि हमने दिल्ली के स्कूलों का कायाकल्प किया. अगर भाजपा जीतती है, तो दिल्ली के स्कूल बर्बाद हो जाएंगे. कहा, ‘हमारे कार्यकाल में मोहल्ला क्लीनिक बने, अस्पतालों का कायाकल्प हुआ. अगर भाजपा सत्ता में आती है तो स्वास्थ्य सेवा प्रणाली बर्बाद हो जाएगी.’ महिलाओं के लिए मुफ़्त बस यात्रा
बुज़ुर्गों के लिए मुफ़्त तीर्थ यात्रा. वहीं केजरीवाल के ‘फ्री की रेवड़ी’अभियान पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी की सरकार जन कल्याण योजना का विस्तार कर रही है.दिल्ली में विश्वकर्मा आयुष्मान योजना लागू नहीं कर सकते क्योंकि दिल्ली में की भ्रष्ट सरकार ये होने नही देने चाहती.अरविंद केजरीवाल पानी की बात करते हैं क्या दिल्ली में पानी साफ मिलता है क्या?