शुरू हुआ एशिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम इवेंट IMC, PM मोदी ने किया उद्घाटन

इंडिया मोबाइल कांग्रेस की आज 8 अक्टूबर को शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी IMC (इंडिया मोबाइल कांग्रेस में) के 9वें एडिशन में शामिल हुए. 8 अक्टूबर से शुरू हो रहा IMC 2025 11 अक्टूबर तक चलेगा. ये एशिया में होने वाला सबसे बड़ा टेलीकॉम और टेक्नोलॉजी इवेंट है, जिसमें कई फ्यूचर टेक को अनवील किया जाएगा.

इस बार IMC की थीम इनोवेट टू ट्रांसफॉर्म है, जो डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में भारत की लीडरशिप को दिखाएगा. इस साल के इवेंट में 400 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इस बार इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 6G, क्वांटम कम्युनिकेशन, सेमीकंडक्टर, ऑप्टिकल नेटवर्क और साइबर फ्रॉड प्रिवेंशन पर फोकस होगा. टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रायक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि भारत में कैसे पिछले 11 साल में डेटा कॉस्ट कम हुई है. उन्होंने बताया कि पिछले 11 सालों में मोबाइल डेटा कॉस्ट 98 फीसदी तक कम हुई है. एक वक्त ऐसा था कि सिंगल वॉयस कॉल मिनट लग्जरी होता था. आज भारत में दुनिया के 20 फीसदी मोबाइर यूजर हैं. उन्होंने डिजिटल फर्स्ट की बात की और बताया कि कैसे UPI ने देश में बदलाव लाया है. 4 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में 1.5 लाख से ज्यादा विजिटर्स हिस्सा लेंगे. ज्योतिरादित्य ने बताया कि इस बार भारत स्टार्टअप वर्ल्ड कप का योजन भी कर रहा है.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस इस बार दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है. 8 अक्टूबर से शुरू हो रहा ये इवेंट 11 अक्टूबर तक चलेगा. इस इवेंट को डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन (DoT) और सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया यानी COAI मिलकर आयोजित कर रहे हैं. IMC 2025 में हिस्सा लेने के लिए आपको इवेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. सबसे पहले आपको IMC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indiamobilecongress.com/ पर जाना होगा. यहां पर रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही दूसरी विंडो पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको चुनना होगा कि आप कैसा पास चाहते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और फिर आपको इवेंट का पास मिल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *