अमेरिका में यहूदी कार्यक्रम पर हमला, फेंका बम, फिलिस्तीन आजाद रहे के लगाए नारे

अमेरिका के कोलोराडो के बोल्डर स्थित एक आउटडोर मॉल से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. यहां गाजा में बंधक बनाए गए इजराइली लोगों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए पहुंचे ग्रुप पर हुए हमले में छह लोग जख्मी हो गए. संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने इसे तत्काल टारगेट टेरेरिस्ट अटैक बताया है डेनवर फील्ड ऑफिस के प्रभारी विशेष एजेंट मार्क मिचलेक ने बताया कि संदिग्ध की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद साबरी सोलिमन के रूप में हुई है. उसने ‘‘फिलिस्तीन आजाद रहे’’ के नारे लगाए और हमले में खुद से बनाए हुए ‘फ्लेमथ्रोवर’ हथियार का इस्तेमाल किया. इससे आग की लपटें निकलीं. सोलिमन को हिरासत में ले लिया गया है. उसपर क्या आरोप लगाए गए हैं, इस बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि उसे घटना के लिए पूरी तरह से जवाबदेह ठहारया जा सकता है
USA के कोलराडो में यहूदी बच्चे अपने माता-पिता के साथ हमास की कैद में जो इजरायली हैं उनके समर्थन में रैली निकाल रहे थे।
तभी आतंकी मोहम्मद सुलेमान ने उन बच्चों के ऊपर केमिकल और पेट्रोल डालकर उन्हें जला दिया।
कई बच्चे बुरी तरह से जख्मी हुए हैं।
जहाँ कौम, वहाँ आतंक! pic.twitter.com/W6VkIDDM82
— Prashant Umrao (@ippatel) June 2, 2025
इस घटना में सोलिमन भी घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अधिकारियों ने उसकी चोटों के बारे में विस्तार से नहीं बताया. प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा कि एक व्यक्ति ने गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर घर में बना मोलोटोव कॉकटेल फेंका.