अमेरिका में यहूदी कार्यक्रम पर हमला, फेंका बम, फिलिस्तीन आजाद रहे के लगाए नारे

अमेरिका के कोलोराडो के बोल्डर स्थित एक आउटडोर मॉल से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. यहां गाजा में बंधक बनाए गए इजराइली लोगों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए पहुंचे ग्रुप पर हुए हमले में छह लोग जख्मी हो गए. संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने इसे तत्काल टारगेट टेरेरिस्ट अटैक बताया है डेनवर फील्ड ऑफिस के प्रभारी विशेष एजेंट मार्क मिचलेक ने बताया कि संदिग्ध की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद साबरी सोलिमन के रूप में हुई है. उसने ‘‘फिलिस्तीन आजाद रहे’’ के नारे लगाए और हमले में खुद से बनाए हुए ‘फ्लेमथ्रोवर’ हथियार का इस्तेमाल किया. इससे आग की लपटें निकलीं. सोलिमन को हिरासत में ले लिया गया है. उसपर क्या आरोप लगाए गए हैं, इस बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि उसे घटना के लिए पूरी तरह से जवाबदेह ठहारया जा सकता है

इस घटना में सोलिमन भी घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अधिकारियों ने उसकी चोटों के बारे में विस्तार से नहीं बताया. प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा कि एक व्यक्ति ने गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर घर में बना मोलोटोव कॉकटेल फेंका.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *