‘ध्यान रखें कि दरवाजा बंद रहे..’, पत्नी के साथ वीडियो वायरल होने पर मैक्रों को ट्रंप ने दी सलाह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ओवल ऑफिस में मीडिया से बात करते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिजिट की वायरल क्लिप पर प्रतिक्रिया दी. मैक्रों के इस वीडियो ने इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोरी थी और इसे लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. यह वीडियो वियतनाम में कपल के प्लेन से नीचे उतरते समय बनाया गया था, जिसमें ब्रिजिट मैक्रों के चेहरे पर हाथ मारती हुई दिख रही थीं. ट्रंप से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो मैक्रों से बात कर चुके हैं. उन्होंने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि ‘वे दोनों ठीक हैं.’ ट्रंप ने कहा, ‘वे दोनों बहुत अच्छे लोग हैं जिन्हें मैं अच्छी तरह जानता हूं, और मुझे नहीं पता कि वो सब क्या था.’ जब ट्रंप से ‘एक वर्ल्ड लीडर की ओर से दूसरे वर्ल्ड लीडर के लिए सलाह’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘ध्यान रखें कि दरवाजा बंद रहे,’ जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग भी हंसने लगे.
मैक्रों का वीडियो जब वायरल हुआ तो शुरुआत में इलीज़ी पैलेस ने इसे नकली बताया, लेकिन बाद में उन्होंने इसकी सच्चाई स्वीकार की और स्पष्ट किया कि यह एक निजी और मजेदार पल था. मैक्रों ने भी पत्रकारों से कहा, ‘हम सिर्फ मस्ती कर रहे थे. मैं अपनी पत्नी के साथ मजाक कर रहा था लेकिन इसे एक आपदा बना दिया गया.’
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विमान ने पिछले रविवार को वियतनाम की राजधानी हनोई में लैंड किया. फ्रांसीसी राष्ट्रपति के विमान का दरवाजा जैसे ही खुला, मैक्रों वहां खड़े दिखे और इसके बाद उनकी पत्नी ब्रिजिट उनके चेहरे पर हाथ मारती दिखीं. मैक्रों पहले तो चौंके, लेकिन फिर जल्दी से अपने आपको संभालते हुए स्वागत के लिए एयरपोर्ट आए डेलिगेशन की तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन करना शुरू कर दिया. इसके बाद ब्रिजिट भी बाहर आईं और मैक्रों के साथ सीढ़ियां उतरने लगीं. इस दौरान मैक्रों ने अपना हाथ पत्नी की तरफ बढ़ाया भी, लेकिन उन्होंने उसे नहीं थामा. फ्रांस के राष्ट्रपति भवन एलिसी पैलेस के अधिकारियों ने इसे पति-पत्नी के बीच हंसी मजाक बताया था.