दुर्ग में ASI पर जानलेवा हमला, ट्रक हटाने को कहा तो ट्रक ड्राइवर ने रॉड से मारा

छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले के कुम्हारी में एक पुलिस अधिकारी पर हमला हुआ है। गुरुवार (14 अगस्त) की रात करीब साढ़े 10 बजे हाईवे ढाबा के पास ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक सुशील पांडे को ट्रक ड्राइवर ने रॉड से मारा है। मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, एएसआई सुशील पांडेय सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को हटवाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने उन पर अचानक हमला कर दिया। इस घटना में एएसआई घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया। एएसआई के सिर पर 8 टाके लगाए गए हैं। फिलहाल, घायल का इलाज जारी है। मामले में एएसआई ने कुम्हारी थाने में आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को भी जब्त कर लिया है।