उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद को लेकर एक नया मामला सामने आया है संभल की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज से पहले मस्जिद के मेन गेट के समाने अचानक एक युवक आया और पूजा करने की कोशिश करने लगा. घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत लिया. युवक से पूछताछ के लिए पुलिस उसे थाने लेकर गई. पिछले दिनों संभल की जामा मस्जिद को लेकर उस वक्त विवाद शुरू हो गया, जब कुछ लोगों ने दावा किया कि इस जगह पर पहले मंदिर थी और उसको तोड़कर मस्जिद का निर्माण करवाया गया था.
#संभल में शाही जामा मस्जिद के गेट के पास से पुलिस ने भगवा गमछा पहने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। आरोप है कि वह जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश कर रहा था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस ने अजय शर्मा नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने भेजा। @sambhalpolice pic.twitter.com/Ef3Eld3o2N
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 20, 2024
हिंदू पक्ष की ओर से किए गए दावे और कोर्ट के आदेश के बाद जब सर्वे करने के लिए टीम पहुंची तो, वहां हंगामा हो गया था. इस दौरान पत्थबाजी की भी घटना सामने आई थी. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस की ओर से फायरिंग की गई, जिससे इलाके के पांच मुस्लिम युवकों की मौत हो गई थी. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि सूफी विचारक बादशाह शमशुद्दीन अल्तमश जब बदायूं आए थे, तब उन्होंने यहां पर अल्लाह की इबादत करने के लिए मस्जिद बनवाई थी. यहां पर कभी मंदिर या मूर्ति होने का कोई सबूत नहीं है. इसको लेकर जो दावे किए जा रहे हैं, वो झूठ है और हकीकत के खिलाफ हैं.