प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने कार्यालय में कार्यरत स्टाफ सदस्यों की बेटियों के साथ खास रक्षा बंधन मनाया। तस्वीरों में छोटी बच्चियां हमारे माननीय प्रधानमंत्री की कलाई पर राखी बांधते हुए नजर आ रहीं हैं।
अधिकारियों ने कहा कि सफाईकर्मियों, चपड़ासी, माली, ड्राइवर और प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों और अन्य सदस्यों की बेटियों ने पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी।
पीएमओ ने इस पल की और उनके साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत का एक वीडियो भी साझा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनाया विशेष रक्षाबंधन। प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले चपरासी, माली, ड्राइवर, स्वीपर आदि की बेटियों ने बांधी पीएम मोदी को राखी। pic.twitter.com/nDWplFjF8f
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) August 11, 2022
बच्चियां भी पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधते हुए बेहद खुश नजर आ रहीं थीं।
रक्षा बंधन के विशेष अवसर पर सभी को बधाई, ”पीएम मोदी ने ऐसा ट्वीट भी किया।
रक्षा बंधन से पहले पीएम मोदी की पाकिस्तान में रहने वाली बहन कमर मोहसिन शेख ने पीएम मोदी के लिए राखी भेजी और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की दुआ की थी साथ 2024 के आम चुनावों के लिए भी शुभकामनाएं दी थीं।