दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में आपने रेड लाइट्स (लाल बत्ती) पर बच्चों और कुछ बुजुर्गों को भीख मांगते हुए जरूर देखा होगा. अब नोएडा प्राधिकरण ने सड़कों और रेड लाइट पर भीख मांगने वाले बच्चों के लिए बेहतरीन पहल की है. इन बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर प्राधिकरण की कोशिश है कि रेड लाइट पर भीख मांगने की प्रवृत्ति पूरी तरह खत्म की जाए.
प्राधिकरण शहर के रेड लाइट पर भीख मांगने, सामान बेचने, और निर्माण साइटों पर काम करने वाले बच्चों को लेकर एक योजना पर काम कर रहा है. इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने शुक्रवार को बच्चों के लिए काम करने वाले कई एनजीओ के साथ बैठक की और ऐसे बच्चों के लिए भोजन और शिक्षा की अच्छी व्यवस्था पर सुझाव मांगे.
प्राधिकरण के सीईओ ने कहा है कि रेड लाइट पर भीख मांगने वाले बच्चों का एक सर्वे किया जाए ताकि उनकी संख्या का पता लगाया जा सके. वहीं निर्माण साइटों पर काम करने वाले बच्चों का भी सर्वे करवाया जाए. बच्चों का डेटा इकट्ठा कर शिक्षा और अन्य सुविधाओं के लिए संस्था का चयन कर व्यवस्था की जाएगी.
वहीं इस काम में प्राधिकरण के सीईओ ने पुलिस से भी मदद मांगी है. माना जा रहा है कि रेड लाइट पर बच्चों से माफियाओं द्वारा जबरदस्ती भीख मंगवाया जाता है. ऐसे में प्राधिकरण पुलिस के मदद से ऐसे लोगों पर कार्रवाई करेगी ताकि भीख मांगने की प्रवृत्ति पर रोक लगायी जा सके.
गरीब बच्चों के लिए अलग-अलग इलाकों में प्राधिकरण के द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के जरिए इंडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी, लाइब्रेरी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने पर भी विचार चल रहा है.