बालोद : अतिथि प्रोफेसर ने की आत्महत्या, पति DGM पद पर प्रमोट होकर गए थे भिलाई,फोन नहीं उठाने पर तोड़ा दरवाजा

छत्तीसगढ़: बालोद शहर के लीड कॉलेज में अतिथि प्रोफेसर रहीं डॉ. अर्पिता चतुर्वेदी (43) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उनका शव दल्ली राजहरा के वार्ड क्रमांक 1 के बीएसपी क्वार्टर नंबर 7 में फंदे से लटका मिला। डॉ. अर्पिता के पति अजय चतुर्वेदी, जो बीएसपी की माइंस यूनिट में पदस्थ हैं, ने बार-बार कॉल किया लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने राजहरा पुलिस को सूचित किया। पुलिस जब पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़ने पर अर्पिता फांसी पर लटकी मिलीं। डॉ. अर्पिता पहले बालोद महाविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी विषय की अतिथि प्रोफेसर के रूप में सेवाएं दे रही थीं। कुछ समय पहले उनकी नियुक्ति समाप्त हो गई थी, लेकिन हाल ही में उन्हें पुनः कार्य पर बुलाया गया था।

पति अजय चतुर्वेदी को 15 दिन पहले ही प्रमोशन मिला था और अब वे भिलाई के नंदनी माइंस में डिप्टी जनरल मैनेजर (DGM) के पद पर पदस्थ हैं। प्रमोशन के बाद वे भिलाई शिफ्ट हो गए, जबकि अर्पिता अकेले दल्ली राजहरा में रह रही थीं। घटना की सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम, स्थानीय पुलिस, एसडीएम सुरेश साहू और सीएसपी चित्रा वर्मा मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। टीआई रविशंकर पांडेय ने बताया कि परिजनों और परिचितों के बयान लेकर मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed