बलौदाबाजार : भाटापारा सब्जी मंडी में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से हादसा, लाखों का सामान जलकर खाक
छत्तीसगढ़ : बलौदाबाजार जिले के भाटापारा नगर पालिका की नई सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई। आज सोमवार को शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। कुछ ही मिनटों में लपटों ने पूरे मंडी परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। मंडी में रखे प्लास्टिक बास्केट और थोक सामग्री के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे व्यापारियों में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते मंडी क्षेत्र धुएं के काले गुबार से भर गया। स्थानीय लोग और व्यापारी अपने-अपने स्टॉल से सामान बचाने की कोशिश करते नजर आए। घटना की सूचना मिलते ही नगरपालिका और पुलिस प्रशासन हरकत में आया। नगरपालिका भाटापारा और जिला मुख्यालय बलौदाबाजार से फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए जुट गईं। दमकल कर्मियों ने लगातार पानी डालकर आग को धीरे-धीरे नियंत्रित किया। हालांकि तब तक मंडी के कई हिस्सों में रखे सामान और दुकानों को भारी नुकसान हो चुका था।
अधिकारियों का कहना है कि घटना में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। व्यापारियों का नुकसान आंकने के लिए नगर पालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट अब आग लगने के सही कारणों की जांच कर रहे हैं ।
