बलरामपुर : संदिग्ध हालत में पंखे से लटकती मिली कन्या छात्रावास अधीक्षिका की लाश

छत्तीसगढ़ : बलरामपुर-रामानुजगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एकलव्य आवासीय विद्यालय के कन्या छात्रावास की अधीक्षिका की लाश फंदे से लटकी मिली। जिसके बाद कन्या छात्रावास में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मामला एकलव्य छात्रावास का है। जहां एक अधीक्षिका की लाश फंदे से लटकी मिली है। मृतिका की पहचान नेहा वर्मा के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस आशंका जता रही है कि अधीक्षिका ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल, मृतिका ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है।