बलरामपुर : शिक्षक पर 7वीं की छात्रा से छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला, पुलिस ने FIR दर्ज की, आरोपी फरार

छत्तीसगढ़ : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला झोर में एक गंभीर मामला सामने आया है। स्कूल में पदस्थ शिक्षक घूरन पटेल पर 7वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप है। घटना के बाद छात्रा इतनी भयभीत हुई कि उसने अपनी त्रैमासिक परीक्षा तक नहीं दी। पीड़िता ने घर आकर अपनी बड़ी बहन को पूरी आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत मिलने के तुरंत बाद वाड्रफनगर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट, एससी/एसटी (एट्रोसिटी) एक्ट और छेड़छाड़ से संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली। ग्रामीणों और परिजनों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक का मोबाइल बंद है और वह फिलहाल फरार है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *