नई दिल्ली : शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना नयी दिल्ली पहुंच गई हैं। वह पहली राष्ट्राध्यक्ष ने रविवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंची है। मोदी रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले गत दिवस उन्हें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का नेता चुना गया। शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी मेहमान हिस्सा लेंगे। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना उनके लिए सम्मान की बात होगी और इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत की उनकी यात्रा से परिलक्षित होगा कि द्विपक्षीय संबंध सकारात्मक दिशा में बढ़ रहे हैं।
