बरेली : स्कूल संचालिका बोलीं- राष्ट्रगान का विरोध करते हैं पड़ोसी, पुलिस जांच में सामने आई ये बात

बरेली के किला थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल की संचालिका ने पड़ोसियों पर राष्ट्रगान का विरोध करने का आरोप लगाया है। किला थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर जांच की तो मामला एक ही समुदाय के दो गुटों में तनातनी का मिला। स्कूल संचालिका एक जमीन खरीदना चाहती थीं। जमीन मालिक ने बेचने से इन्कार कर दिया। इस पर स्कूल संचालिका ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगा दिए। मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचीं शोबना ने वहां मौजूद अधिकारियों को बताया कि किला में उनका ब्लूमिंग डेल नाम से स्कूल है। इसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के बच्चे पढ़ते हैं। यहां प्रार्थना के दौरान ‘जन गण मन’ की धुन बजाकर राष्ट्रगान कराया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके आसपास के कुछ लोग स्कूल में राष्ट्रगान कराने का विरोध करते हैं और स्कूल आकर आपत्तिजनक बातें करते हैं। स्कूल में छोटे बच्चों के सामने शिक्षकों को दबंगई दिखाते हैं। स्कूल संचालिका के साथ कई महिलाएं व संगठन कार्यकर्ता भी आए थे। इन्होंने भी अधिकारियों से शिकायत और आवश्यक सुरक्षा की मांग की।

अधिकारियों के आदेश पर किला थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर जांच की। उन्होंने बताया कि तंग गली में स्कूल होने की वजह से पड़ोसियों को समस्या होती है। अक्सर नाली व पानी का विवाद होता है। इस वजह से दोनों पक्ष एक-दूसरे की शिकायत करते हैं। शोबना व दूसरा पक्ष एक ही समुदाय के हैं। राष्ट्रगान के विरोध का कोई मामला नहीं है।

एसपी सिटी ने बताया कि स्कूल संचालिका शबीना स्कूल के पास की जमीन खरीदना चाहती थीं। यह जमीन मुस्तफा मियां की है। उन्होंने बेचने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव है। इसी मामले को शिकायतकर्ता ने बढ़ा-चढ़ाकर सनसनीखेज बनाने का प्रयास किया। जांच में यह भी सामने आया कि कुछ लोगों ने स्कूल संचालिका को उकसाया और इस प्रकरण को राष्ट्रगान से जोड़कर पेश किया गया। इन लोगों के बारे में पता किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *