CG : 1 से 4 अक्टूबर तक चलेगी बस्तर दशहरा स्पेशल ट्रेन, जगदलपुर-दंतेवाड़ा के बीच चलेगी, देखें शेड्यूल

विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने आज 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक स्पेशल ट्रेन शुरू की है। 4 दिनों तक ये ट्रेन जगदलपुर से दंतेवाड़ा के बीच चलेगी। बस्तर दशहरा में रथ परिक्रमा का आयोजन पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है. हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक इसे देखने के लिए बस्तर पहुंचते हैं. साथ ही मां दंतेश्वरी मंदिर के दर्शन के लिए जगदलपुर से दंतेवाड़ा तक भक्तों की भारी भीड़ रहती है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जनसाधारण स्पेशल ट्रेन चलाई है. किराया अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे का कहना है कि बसों की तुलना में कम किराया लिया जाएगा. इसका फायदा बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को होगा. इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 8 जनरल सेकेंड क्लास कोच और 2 सेकेंड क्लास सह सामान कोच लगाए गए हैं. इसके जरिए बड़ी संख्या में यात्री एक साथ यात्रा कर सकेंगे और भीड़-भाड़ से राहत मिलेगी.
ट्रेन शेड्यूल भी घोषित कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 08511 जगदलपुर से सुबह 08:15 बजे रवाना होकर 11:00 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 08512 दंतेवाड़ा से 11:30 बजे चलकर 14:25 बजे जगदलपुर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 08513 दोपहर 14:45 बजे जगदलपुर से चलकर 17:30 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेगी और ट्रेन संख्या 08514 शाम 18:00 बजे दंतेवाड़ा से चलकर 20:45 बजे जगदलपुर पहुंचेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 08515 रात 22:00 बजे जगदलपुर से रवाना होकर 00:45 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेगी और ट्रेन संख्या 08516 सुबह 05:00 बजे दंतेवाड़ा से चलकर 07:45 बजे जगदलपुर पहुंचेगी.
रेलवे की यह पहल बस्तर दशहरा आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बेहद राहतभरी साबित होगी.