BCCI के पूर्व कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी का निधन

खेल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व कार्यवाहक सचिव और झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का मंगलवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे 58 वर्ष के थे. अमिताभ राजधानी रांची के सेंटेविटा अस्पताल में भर्ती थे. वहीं, झारखंड राज्य के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने भी उनके देहांत पर दुख जताया है.

हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, “जेपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्री अमिताभ चौधरी के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ. पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ जी ने राज्य में क्रिकेट के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी आत्मा को शांति मिले और इस घड़ी में उनके परिवार को संवेदना और शक्ति मिले. दुख की बात है.”

अस्पताल के चिकित्सक डा. वरुण कुमार ने बताया, “झारखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को दिल का दौरा पड़ने के बाद सुबह लगभग पौने आठ बजे आपात चिकित्सा कक्ष में लाया गया, जहां उन्हें बचाने के लिए चिकित्सकों के दल ने पूरा प्रयास किया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका और लगभग नौ बजे उनका निधन हो गया.”

आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र, अमिताभ चौधरी ने झारखंड को प्रथम श्रेणी का दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं, चौधरी ने रांची में बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियमों में से एक के निर्माण में भी अहम योगदान दिया. यहां तक कि उन्होंने बीसीसीआई के संयुक्त सचिव के रूप में भी काम किया था.