दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं भारती सिंह और हर्ष, कहा- गोला बड़ा भाई बनने वाला है

कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं। कपल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की है। इसके बाद से ही फैन्स और करीबी दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं। भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें भारती अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके साथ उनके पति हर्ष भी दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, हम दोबारा प्रेग्नेंट हैं। सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही नहीं, बल्कि भारती ने व्लॉग के जरिए भी यह गुड न्यूज़ शेयर की है। इन दिनों भारती अपने परिवार के साथ स्विट्जरलैंड में हैं, जहां से इस कपल ने यह खुशखबरी दी है। इस गुड न्यूज पर हर्ष और भारती ने एक पूरा व्लॉग बनाया है, जिसका नाम है गोला बड़ा भाई बनने वाला है। जैसे ही कपल ने यह खुशखबरी शेयर की, सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया।