भिलाई के MBBS छात्र से 6 लाख की ऑनलाइन ठगी, शेयर मार्केट में 50% मुनाफे के झांसे में आया

छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले के भिलाई में शेयर मार्केट के नाम पर ऑनलाइन ठगी हुई है। एक एमबीबीएस छात्र को 50 फीसदी मुनाफा देने का झांसा देकर ठगों ने उससे 6.18 लाख रुपए ले लिए। ठगों ने पहले छोटे-छोटे रिटर्न देकर छात्र को अपने जाल में फंसाया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और मामले की जांच में जुट गई है। यह ठगी निवेशकों के लिए एक चेतावनी है कि वह हमेशा सतर्क रहें। फिर बड़ी रकम लगवाकर उसका खाता ब्लॉक कर दिया। मामला स्मृति नगर चौकी का है। पुलिस ने धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्र अमृत साव (24), निवासी सुपेला कॉन्ट्रेक्टर कॉलोनी, एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। करीब 4-5 महीने पहले रायपुर के मरीन ड्राइव इलाके में उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी। उसी युवक ने छात्र को टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ते हुए बताया कि यहां 50% तक मुनाफा मिलता है। 17 सितंबर को अज्ञात नंबर से कॉल कर आरोपी ने छात्र को इन्वेस्ट करने के लिए उकसाया। उसे एक लॉगिन आईडी दी गई और निवेश का तरीका बताया गया।

पहली बार छात्र ने 100 रुपए लगाए, तो 150 रुपए मिले। इसके बाद उसने 4,000 रुपए इन्वेस्ट किए, तो 5,920 रुपए लौटाए गए। धीरे-धीरे उसका भरोसा बढ़ा और उसने बड़ी रकम लगाना शुरू कर दिया। कुछ ही हफ्तों में छात्र ने अलग-अलग किस्तों में 6,18,340 रुपए जमा कर दिए। लेकिन जब उसने रिटर्न निकालने की कोशिश की तो उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया।

पीड़ित ने शिकायत स्मृति नगर पुलिस को दी। पुलिस ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का ब्यौरा जुटाकर केस दर्ज किया है। जांच में सामने आया कि ठग पहले मामूली रकम पर मुनाफा देकर विश्वास जीतते हैं, फिर पीड़ितों से लाखों ऐंठकर फरार हो जाते हैं। संदिग्ध कॉल, टेलीग्राम ग्रुप या अनजान ऐप्स पर भरोसा न करें। किसी भी इन्वेस्टमेंट स्कीम में पैसा लगाने से पहले उसकी विश्वसनीयता की जांच करें। इस तरह के लिंक और आईडी के जरिए अक्सर लोगों की मेहनत की कमाई मिनटों में गायब हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *