भोजशाला सर्वे का 16वां दिन, आधुनिक उपकरणों के साथ परिसर में पहुंची ASI टीम

राष्ट्रीय

मध्यप्रदेश : धार जिले में स्थित भोजशाला में आज शनिवार को 16वें दिन एएसआई की टीम सर्वे के लिए आधुनिक उपकरणों के साथ पहुंची. टीम ने सुबह 8:09 बजे भोजशाला परिसर में सर्वे की शुरुआत की. सर्वे टीम के साथ याचिकाकर्ता आशीष गोयल और गोपाल शर्मा मौजूद थे. सर्वे टीम के साथ मुस्लिम पक्ष की ओर से अब्दुल समद सर्वे टीम के साथ भोजशाला में दाखिल हुए. कल शुक्रवार होने की वजह से सुबह 6 बजे से 12 बजे तक ही एएसआई की टीम ने सर्वे किया था. वहीं पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा की दृष्टि से भोजशाला परिसर के आसपास पुलिस बल तैनात किया हुआ है यहां सर्वे कोर्ट के आदेश पर किया जा रहा है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने 11 मार्च को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को छह सप्ताह के भीतर परिसर का ‘वैज्ञानिक सर्वेक्षण’ करने का निर्देश दिया था. इस परिसर को हिंदू पक्ष ने देवी वाग्देवी का मंदिर बताया है. वहीं मुस्लिम पक्ष ने कमल मौला मस्जिद होने का दावा किया है. इस परिसर में एएसआई ने 22 मार्च को सर्वेक्षण शुरू किया था मौलाना कमाल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से कहा गया था कि मुस्लिम यहां सर्वेक्षण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन साल 2003 के बाद परिसर के अंदर रखी गई वस्तुओं को सर्वेक्षण में शामिल करने के खिलाफ हैं. हमने सर्वेक्षण टीम के समक्ष कुछ मुद्दों पर आपत्ति जताई है.

7 अप्रैल 2003 के एएसआई के आदेश के अनुसार, हिंदुओं को हर मंगलवार को भोजशाला परिसर के अंदर पूजा करने की अनुमति है, जबकि मुसलमानों को शुक्रवार को यहां नमाज अदा करने की अनुमति है. ऐसा माना जाता है कि एक हिंदू राजा राजा भोज ने 1034 ई. में भोजशाला में वाग्देवी की मूर्ति स्थापित की थी. हिंदू संगठनों का कहना है कि अंग्रेज इस मूर्ति को साल 1875 में लंदन ले गए थे.