प्रेम प्रसंग के चलते विवाहिता ने रची खुद के मौत की कहानी, ऐसे हुआ खुलासा

राष्ट्रीय

राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने पर्यटन स्थल पर घूमने गई एक विवाहिता के लापता होने के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते विवाहिता ने खुद ही अपनी मौत की झूठी कहानी रची थी. नाई थाना पुलिस ने विवाहिता समेत उसकी बहन और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

उदयपुर के एसपी विकास शर्मा ने बताया कि 24 वर्षीय युवती ने शिकायत कर कहा था कि वह अपनी बहन के साथ रक्षाबंधन के मौके पर वल्लभनगर आई थी. उदयपुर में वह परिजनों के साथ घूमने गई तो बड़ी बहन टॉयलेट के लिए चली गई. वह काफी देर तक नहीं लौटी. उसे जाकर देखा तो एक तालाब के किनारे पत्थरों की दीवार पर उसकी चुन्नी, पर्स और चप्पल पड़ी थी. युवती ने आशंका जताई कि दीदी या तो तालाब में डूब गई या कहीं और गायब हो गई.

इस शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने तालाब पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब में खोजबीन की गई. सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमों को बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लगातार 4 दिन तक सर्च करने के बावजूद महिला का कोई सुराग नहीं लगा.

इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों और तकनीकी साक्ष्य से जांच शुरू की. इस दौरान पता चला कि गुमशुदा महिला और उसकी छोटी बहन स्कूल के समय से नीतेश नाम के युवक के संपर्क में है. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ की तो पूरी कलई खुल गई.

पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि दोनों बहनों की 6-7 महीने पहले शादी हुई थी. रक्षाबंधन पर महिला अपने पति के साथ वल्लभनगर आई थी. 12 अगस्त को उसने अपनी छोटी बहन के दोस्त नीतेश प्रजापत को फोन कर बुलाया. इसके बाद तीनों ने मिलकर एक साजिश रची. योजना के अनुसार, महिला अपनी बहन के दोस्त के साथ उसके घर चली गई. वहीं, छोटी ने अपनी बड़ी बहन की मौत या गुम हो जाने की शिकायत पुलिस से कर दी.