माता जानकी मंदिर का भूमिपूजन, सीतामढ़ी पहुंचे अमित शाह, 21 तीर्थों की मिट्टी, 11 नदियों का जल..

सीतामढ़ी के माता जानकारी मंदिर में भूमिपूजन का कार्यक्रम चल रहा है। गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भूमि पूजन करवा रहे हैं। आज 8 अगस्त को बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता मंदिर के लिए भूमिपूजन हो रहा है. पांच साल पहले अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन 5 अगस्त, 2020 को हुआ था. अयोध्या में भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था, बिहार में माता सीता मंदिर के लिए भूमिपूजन केंद्रीय मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करने जा रहे हैं. बिहार चुनाव के हिसाब से देखें तो माता सीता मंदिर के निर्माण में भी अयोध्या आंदोलन की ही छवि महूसस की जा सकती है. माना जाता है कि अयोध्या आंदोलन ने ही बीजेपी को केंद्र की सत्ता तक पहुंचाने के बाद देश की सबसे बड़ी और मजबूत पार्टी बना दिया है.
बीते साल के लोकसभा चुनाव में यूपी के नतीजों को देखें तो अब ये प्रयोग बहुत उत्साहवर्धक नहीं लग रहा है – लेकिन, बिहार चुनाव में विपक्षी महागठबंधन के हमलों को की धार कुंद करने में नये मंदिर आंदोलन की बड़ी भूमिका हो सकती है, जिसका बीजेपी को कुछ न कुछ फायदा तो मिल ही सकता है. मंदिर परिसर में 151 फीट ऊंचा भव्य मंदिर तैयार किया जाना है, जहां मां जानकी कुंड का सौन्दर्यीकरण भी कराया जाना है. नये परिसर में मुख्य मंदिर के अलावा पर्यटन के हिसाब से भी कई तरह की सुविधाओं के निर्माण की योजना है. मंदिर के चारों तरफ एक विशेष परिक्रमा पथ होगा. साथ ही, यज्ञ मंडप, संग्रहालय, ऑडिटोरियम, कैफेटेरिया, धर्मशाला, सीता वाटिका, लवकुश वाटिका जैसे दर्शनीय क्षेत्र भी होंगे.