भोपाल : सिग्नल पर बस का ब्रेक फेल, लेडी डॉक्टर को कुचला, 8 गाड़ियों को मारी टक्कर

मध्यप्रदेश : भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर स्कूल बस ने 8 वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में इंटर्नशिप कर रही लेडी डॉक्टर की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हैं। दो की हालत गंभीर है। यह घटना उस समय हुई जब बस ने पहले एक स्विफ्ट कार को टक्कर मारी, फिर पास में खड़ी स्कूटी और अन्य दोपहिया वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। इस दुखद घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेशभर में बसों की सघन चेकिंग और फिटनेस की जांच के सख्त निर्देश जारी किए।
दिल दहला देने वाला ये वीडियो भोपाल से आया है। CCTV में कैद इस वीडियो में स्कूल बस ने सिग्नल पर खड़े 8 से ज़्यादा वाहनों को टक्कर मारी, हादसे में महिला डॉक्टर की मौत, 12 लोग घायल हैं।
बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल हो गए, फिटनेस सर्टिफिकेट और बीमा अवधि एक्सपायर कर चुकी थी।… pic.twitter.com/jjsFrrIDmx— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) May 12, 2025
घटना के तुरंत बाद, मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों में यात्री बसों, शैक्षणिक संस्थानों की बसों और स्कूल बसों की जांच को लेकर एक विशेष अभियान शुरू करने का ऐलान किया। यह अभियान आज 13 मई 2025 से शुरू किया जाएगा और इसमें पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। इसके तहत, सभी बसों की फिटनेस, चालकों के लाइसेंस, ओवरलोडिंग, और कई अन्य बिंदुओं पर जांच की जाएगी।
जांच में यह भी पाया गया कि जिस बस ने हादसा किया था, उसका फिटनेस प्रमाणपत्र, पंजीकरण और बीमा वैधता समाप्त हो चुका था। हादसे के बाद प्रशासन ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया और दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।