LIVE : आदमपुर एयरबेस से PM मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। पाकिस्तान ने भारत के साथ तनाव के दौरान इसे तबाह करने का दावा किया था। PM ने यहां ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जवानों से बातचीत की और सफल एयर स्ट्राइक को लेकर बधाई भी दी।
PM Shri @narendramodi‘s interaction with air warriors and soldiers at AFS Adampur. https://t.co/kMB0gZDiex
— BJP (@BJP4India) May 13, 2025