छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर आज सोमवार की सुबह ईडी की टीम पहुंची. इस दौरान 4 गाड़ियों में भर कर पहुंची ईडी की अलग-अलग टीमों ने बघेल के बेटे चैतन्य बघेल समेत उनके कई सगे संबंधियों के 15 ठिकानों पर दबिश दी. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम इस छापे के जरिए शराब घोटाले और महादेव सट्टा ऐप से हासिल कमाई की मनी ट्रेल हासिल करने पर काम कर रही है इस बीच बघेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है. भूपेश बघेल ने ईडी की इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है. साथ ही उन्होंने इस कार्रवाई को पंजाब में कांग्रेस के बढ़ते कदम के खिलाफ साजिश करार दिया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया, तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में सुबह प्रवेश किया. उन्होंने आगे लिखा कि अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है. सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है. अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.
सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में आज सुबह प्रवेश किया है.
अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.
-…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 10, 2025
बघेल के घर ईडी के छापे की खबर फैलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. ये कार्यकर्ता भूपेश बघेल के घर के बाहर बैठकर ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही इन लोगों ने भूपेश बघेल के समर्थन में भी नारेबाजी कर रहे हैं. ईडी की कार्यवाही को लेकर सरगुजा के दिग्गज आदिवासी नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की आवाज है. छत्तीसगढ़ की हित के लिए हर अवसर और मौके पर वे आवाज उठाते रहे हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों विधानसभा सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिन मुद्दों को उठाया गया, उससे सरकार घिरती हुई नजर आई. उन्होंने ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के विरोध में किसी ने कुछ भी बोला, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी. यही कारण है कि आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में ईडी का छापा पड़ा है.