ओडिशा के बालसोर में अभी कुछ दिनों पहले तीन ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई थी। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी। तो वहीं, एक बार फिर बालासोर के रूपसा रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां कोयले से लदी मालगाड़ी के एक डिब्बे में अचानक ही आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड कर्मियों मौके पर पहुंच गए और आग बढ़ने पहले उसपर काबू पा लिया गया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोयले से लदी एक मालगाड़ी रूपसा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी थी। इस दौरान रेल कर्मचारियों ने बोगी से धुंआ निकलते हुआ देखा।
इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल रूपसा रेलवे स्टेशन मास्टर और आरपीएफ अधिकारियों को दी। जिसके बाद मालगाड़ी से धुआ उठने की सूचना बालेश्वर दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। हालांकि, कोयले से लदी मालगाड़ी में आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल रेलवे मामले की जांच में जुट गई है।