अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी को शुक्रवार को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के विरोध में शिवसेना नेता मंदिर के बाहर धरने पर बैठे थे. इसी दौरान भीड़ में से किसी ने उन्हें गोली मारी दी. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी है. मालूम हो कि पिछले कुछ समय से सुधरी सूरी पर हमला करने की योजना बनाई जा रही थी. पुलिस ने भी पिछले महीने कुछ गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपियों ने ही इसका खुलासा किया था.
देखिए कैसे कितनी भारी पंजाब पुलिस की सुरक्षा के बाद और पुलिस के सामने ही कई गोली मारी गयी। https://t.co/ayYup9Q4GP pic.twitter.com/ZpSJRmey9L
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) November 4, 2022
पंजाब में एसटीएफ और अमृतसर पुलिस ने 23 अक्टूबर को ज्वाइंट ऑपरेशन में पिछले महीने 4 गैंगस्टर गिरफ्तार किया था. पकड़े गए गैंगस्टर रिंदा और लिंडा के गुर्गे था. इनसे पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर शिवसेना नेता सुधीर सूरी पर हमले की साजिश रच रहे थे. इसके लिए उनकी रेकी भी कर चुके थे. इससे पहले कि वो वारदात को अंजाम देते पुलिस और एसटीएफ ने चारों को धर दबोचा. आरोपियों ने ये भी कबूल किया था कि सूरी पर हमला दीवाली से पहले करना था. इन गैंगस्टर्स के पकड़े जाने से पंजाब में एक बड़ी वारदात टल गई.