बिग बॉस हाउस में हर दिन नया नजारा देखने मिला है. इस घर में हर पल किसी की दोस्ती होती है, तो कोई दोस्त से दुश्मन बन जाता है. जैसे शालीन भनोट और टीना दत्ता. इस सीजन शालीन और टीना की दोस्ती के काफी चर्चे हो रहे हैं. कभी-कभी ये अच्छे दोस्त नजर आते हैं. कभी इनके बीच प्यार दिखता है और कभी तकरार. अब बात इतनी आगे बढ़ गई है कि शालीन ने टीना को अपनी अंगूठी पहना दी है. हां… हां… बिल्कुल सही पढ़ा है आपने.
शालीन ने टीना को पहनाई रिंग
हाल ही में टीना और शालीन के बीच जमकर फाइट देखने को मिली. इसे देख कर ऐसा लग रहा था कि अब ये कभी दोबारा दोस्त नहीं बन पाएंगे. पर बिग बॉस के घर में गेम पलटने में वक्त कहां लगता है. इसलिये बिग बॉस ने टीना और शालीन को फिर से एक करा दिया. अब आते हैं असली मुद्दे पर. गुरुवार के एपिसोड में देखा गया कि बिग बॉस ने शालीन और टीना को कन्फेशन रूम में बुलाया.
कन्फेशन रूम में बिग बॉस शालीन और टीना से कहते हैं कि जाने-अंजाने में मैंने आप दोनों की दोस्ती करा दी है. इसके बाद कन्फेशन रूम से जाते-जाते टीना अपनी रिंग फ्लॉन्ट करती हैं. टीना कैमरे की ओर देख कर कहती हैं कि एक चीज दिखाऊं और वो रिंग की हल्की सी झलक दिखा देती हैं. अब शो में टीना का यूं रिंग फ्लॉन्ट करना कोई मामूली बात नहीं है. वो भी तब जब हर कोई उनके और शालीन के रिश्ते की बात कर रहा हो. वैसे टीना को ये अंगूठी शालीन ने पहनाई थी.
गोरी नागौरी को हुआ शक
टीना दत्ता रिंग की हकीकत गोरी नागौरी से नहीं छिपा पाईं. दोनों बातचीत करने के लिये साथ बैठी हुई थीं. तभी गोरी ने टीना के हाथों में ब्लैक कलर की अंगूठी देखी. उन्होंने इसके बारे में टीना से पूछा भी, पर टीना ने बातों को घुमा दिया. इसी दौरान शालीन वहां आते हैं और गोरी उनसे पूछती कि तुम्हारी ब्लैक रिंग कहां गई. शालीन भी गोरी की बातों का ढंग से जवाब नहीं देते हैं. हांलाकि, गोरी समझ गई थीं कि टीना ने शालीन की दी हुई रिंग ही पहनी है.
कहते हैं कि प्यार छिपाये नहीं छिपता है, शालीन और टीना के लिये केस में भी यही रूल फॉलो होता है. दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करने लगे हैं. वहीं शालीन का टीना को रिंग देना बताता है कि इनका रिश्ता एक मोड़ पर आ रहा है. अब ये दोस्ती है या प्यार, कुछ दिनों में इस बारे में भी पता लग ही जाएगा.