बिहार : AIMIM उम्मीदवार के नामांकन में बिरयानी की लूट, खाने के लिए टूट पड़े समर्थक.. Video

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होने के बाद से सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर रहे हैं. पहले चरण के लिए नामांकन का 17 अक्टूबर को आखिरी दिन है. ऐसे में 16 अक्टूबर को भी नामांकन का दौर जारी रहा. इसी दौरान किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से AIMIM उम्मीदवार तौसीफ आलम के एक कार्यक्रम में बिरयानी पर लोग टूट पड़े. लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई और बिरयानी की जमकर लूट की गई. पूर्व विधायक तौसीफ आलम ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले अपने क्षेत्र में एक दुआ कार्यक्रम का आयोजन किया था, जहां हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची थी. तौसीफ आलम के द्वारा इस कार्यक्रम में पहुंचने वाले लोगों के लिए बिरयानी की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान बिरयानी के लिए आपस में लोग धक्का-मुक्की करते नजर आए, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से लोग एक दूसरे को धक्का दे रहे हैं. साथ ही बिरयानी के लिए हाथापाई जैसी नौबत भी देखने को मिली.

 

 

आदर्श आचार संहिता लागू है और इस तरह का प्रलोभन देना कानून अपराध की श्रेणी में आता है. इस मामले तौसीफ आलम ने कहा कि फातिहा खानी की गई थी जिसमें बिरयानी बनाया गया था. हालांकि अब देखने वाली बात होगी कि चुनाव आयोग इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *