बिहार : BJP सांसद से बदमाशों ने मांगी 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी

बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है इस बीच बेतिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही हैयहां बेतिया के सांसद से अज्ञात बदमाशों ने 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। बदमाशों ने फोन करके बेतिया सांसद से 10 करोड़ की मांग की है। वहीं रकम नहीं देने पर बदमाशों ने सांसद संजय जायसवाल के बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है। फिलहाल सांसद संजय जायसवाल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सांसद संजय जायसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। अपराधियों ने 10 करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल के बेटे डॉक्टर शिवम जायसवाल को जान से मारने की धमकी दी है। बदमाशों ने 23 अक्टूबर की दोपहर दो बार अलग-अलग नंबरों से फोन करके रंगदारी मांगी है। इस मामले में संजय जायसवाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस फोन नंबर के आधार पर बदमाशों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश कर रही हैअपराधियों की तलाश में पुलिस स्पेशल टीम बनाकर छापेमारी कर रही है

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैंएक तरफ जहां महागठबंधन के नेता सत्ता में आने के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए के तमाम नेता दोबारा सत्ता में वापसी को लेकर मेहनत में जुटे हुए हैं। फिलहाल बिहार में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को तो दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है। वहीं दोनों चरणों के मतदान की मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *