बिहार : मधुबनी में हथियारबंद बदमाशों ने घरवालों को बंधक बनाकर की लूटपाट, फायरिंग में एक की मौत

बिहार : मधुबनी में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर जमकर लूटपाट की. मामला अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र का है. जहां हथियारों और लाठी डंडे से लैस होकर लुटेरे घर में घुसे और जमकर तांडव मचाया. उन्होंने हथियारों का भय दिखाकर व्यवसायी राजकुमार साह के घर में लाखों के सामानों की लूटपाट की. डकैतों ने गृहस्वामी राजकुमार साह पर रॉड और डंडे से जानलेवा हमला कर उन्हें बेहोश कर दिया. डकैत मकान के पीछे से छत के रास्ते घर में दाखिल हुए. घर में मौजूद सभी लोगों को बंधक बना लिया गया.
डकैतों ने बारी-बारी से सभी कमरों को खंगाला. घर के अंदर रखे आलमारी और ट्रंक को तोड़कर नकदी और कीमती जेवरात लूट लिए. यह सब करीब एक घंटे तक चला. इसके बाद डकैत आराम से फरार हो गए. डकैती के दौरान फायरिंग भी हुई, जिसमें एक अज्ञात बदमाश की मौत हो गई. आशंका है कि मृतक भी डकैत गिरोह का ही सदस्य रहा होगा. घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन कई घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया. जबकि पुलिस ट्वीट कर दावा करती है कि उसकी निगरानी टीम लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रही है. पुलिस ने मृतक बदमाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.