बिहार में विधायक ने पंचायत के ‘सचिव’ को फोन पर दी धमकी, SC/ST में मामला दर्ज… सुनें वायरल ऑडियो

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. इस बार उन पर मनेर प्रखंड के पंचायत सचिव संदीप कुमार को फोन पर धमकाने का आरोप लगा है. सचिव संदीप कुमार ने इस मामले में पटना स्थित SC-ST थाने में भाई वीरेंद्र के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है. सचिव का आरोप है कि विधायक ने उन्हें फोन कर गाली-गलौज की और सरकारी काम में बाधा डालते हुए धमकी दी. मामला दर्ज होते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. भाई वीरेंद्र का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने विधानसभा क्षेत्र मनेर के एक स्थानीय पंचायत सचिव को एक काम के लिए फोन पर धमकी देते सुनाई देते हैं. दरअसल, पंचायत सचिव ने विधायक को पहचानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद विधायक को गुस्सा आ गया और बहस हो गई. वायरल ऑडियो में कथित तौर पर विधायक पंचायत सचिव के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते सुने जा रहे हैं और जूते से मारने की धमकी देते भी सुनाई देते हैं. न वायरल ऑडियो के चलते मामला तूल पकड़ चुका है और पंचायत सचिव ने इस मामले में SC-ST थाने में FIR दर्ज करवा दी है. सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक परिवार के सदस्य का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पंचायत सचिव संदीप कुमार को फोन किया था. लेकिन जब सचिव ने कॉल उठाई, तो उन्होंने पहले विधायक को पहचानने से इनकार कर दिया. इस पर भाई वीरेंद्र नाराज हो गए और कहा, ‘तुम मुझे नहीं पहचानते हो? मुझे पूरा हिंदुस्तान जानता है.’ विधायक की इस प्रतिक्रिया के बाद दोनों के बीच बहस तेज हो गई, जिसका ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर पंचायत सचिव संदीप कुमार ने जवाब दिया, ‘मुझे नहीं पता था, विधायक जी. आप बताइए, क्या काम है?’ इस पर विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, ‘एक आवेदन गया है, उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा दो.’

हालांकि बातचीत के दौरान विधायक ने दोबारा सख्त लहजे में बात की, जिस पर सचिव ने आपत्ति जताते हुए कहा, ‘आप सही से बात करिए. अगर आप सही से बात नहीं करेंगे, तो हम भी वैसे ही बात करेंगे. फिर आपको जो करना है, कर लीजिएगा.’ बातचीत का यह पूरा ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे विवाद और गहरा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *