बिहार : वंदे भारत हादसे में सांसद पप्पू यादव का आरोप – ‘ट्रेन से कटे नहीं, बल्कि पांचों को काटकर फेंका गया’,

बिहार : पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र में कटिहार-जोगबनी रेल खंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार दलित युवकों की मौत और एक के घायल होने की घटना ने नया मोड़ ले लिया हैइस मामले में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन पप्पू यादव ने इसे सिर्फ ट्रेन हादसा मानने से इंकार करते हुए साजिश की आशंका जताई है

सांसद पप्पू यादव का कहना है कि ये पांचों युवक ट्रेन से कटे नहीं हैं, बल्कि उन्हें मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गयाउन्होंने कहा कि जिस तरह से शव बरामद हुए हैं, वह कटने की बजाय मारकर फेंकने की ओर संकेत करता हैसांसद ने पीड़ित परिवारों के हवाले से ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार बच्चों को लगातार धमकी देता थायादव ने पूर्णिया डीआईजी से तत्काल फोन पर संपर्क कर इस मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की हैप्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतकों और घायल किशोर ने दशहरा मेला देखने के बाद तड़के सुबह रेलवे पटरी के किनारे चल रहे थे, तभी वे जोगबनी से पाटलिपुत्र जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गएहादसे में चार की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है

परिवार ने आरोप लगाया कि मृतक बच्चों को अक्सर ठेकेदार प्रताड़ित करता था। इस प्रताड़ना के कारण बच्चों ने सड़क मार्ग की बजाय रेल-पथ को चुना और हादसा हो गया। शुक्रवार की शाम चारों मृतकों के शव चांदपुर भंगहा, ठाकुरपट्टी पहुंचे तो परिजनों और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के बाद ही सच सामने आएगा और दोषियों को सजा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *