बिहार: महावीरी झंडा जुलूस पर जमकर बरसाए पत्थर, दरोगा समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल

बिहार : मुजफ्फरपुर जिले में महावीरी झंडा जुलूस पर जमकर पत्थर बरसाए गए. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पत्थरबाजी में थानाध्यक्ष के सिर में भी चोट लगी है. उनको इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भेजा गया है. मामला राजेपुर थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव का है. गांव में महावीरी झंडा जुलूस पर एक तबके के लोगों ने छतों से रोड़े बरसाए गए. इसमें करीब दो दर्जन लोगों को चोट आई हैं. इतना ही नहीं इस दौरान एक झोपड़ी में आग भी लगा दी गई.महावीर झंडा जुलूस पर हुए पत्थरबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमे साफ तौर पर दिख रहा हैं कि कैसे धार्मिक जुलूस के दौरान एक समुदाय विशेष के लोगों ने घर की छतों से पत्थर बरसाए. इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल हैं, वहीं भारी संख्या में पुलिस गांव में कैम्प कर रही है.

 

दरअसल गुरुवार को मीनापुर गांव में महावीरी झंडा जुलूस निकल रहा था. इस दौरान मीनापुर मस्जिद के नजदीक घर की छतों से जुलूस पर पत्थरबाजी की गई. जिसमें राजेपुर थानेदार राधेश्याम समेत कई पुलिसकर्मी और जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद खुद एसएसपी सुशील कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर, SDM पश्चिमी श्रेया श्री समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल स्थिति सामान्य हैं. पुलिस हालात पर नजर रखे हुए है.

महावीरी झंडा जुलूस मीनापुर गांव होते हुए लखनसेन अखाड़ा पहुंचकर विसर्जित होता है. इस दौरान रास्ते में शीतल सेमरा समेत कई गांव के लोग महावीरी झंडा के साथ जुलूस में शामिल होते हैं. लखनसेन में बड़े पैमाने पर महावीरी मेला लगता है. बांसघाट से जब जुलूस निकला तो उसके आगे और पीछे पुलिस तैनात की गई थी. पुलिस की ओर से जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जा रही थी. मीनापुर गांव में पहुंचने के बाद जुलूस का विरोध किया गया. हालांकि, जुलूस का रूट पूर्व से प्रशासनिक स्तर पर तय किया जा चुका था. जानकारी के मुताबिक, तीन साल पहले भी यहां जुलूस को लेकर विवाद हुआ था.

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *