बिहार : महिलाओं के खातों में आए 10 हजार, PM बोले- भाई को खुशी तब, जब बहन खुशहाल हो..दो भाई नरेंद्र और नीतीश..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की शुरुआत की। 75 लाख महिलाओं के खातों में प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन 10-10 हजार की राशि ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज महिला रोजगार योजना की शुरुआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़े. इस योजना में पात्र महिलाओं को रोजगार के लिए सरकार की तरफ से 10 हजार रुपए दिए गए. पीएम मोदी एक क्लिक के जरिए महिलाओं के अकाउंट में योजना की राशि भेजी.

पीएम मोदी ने कहा कि- आज से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की जा रही है. इस योजना से 75 लाख बहने जुड़ चुकी है. अभी एक साथ 75 लाख बहनों के बैंक खाते में 10 – 10 हजार रुपए भेजे जा रहे हैं. बिहार की बहनें खिलौने बर्तन, गौ पालन, मुर्गी पालन, कर सकती हैं अपना रोजगार कर सकती हैं. देश में जन-धन योजना के तहत बहनों बेटियों के 30 करोड़ से ज्यादा खाता न खुलवाए होते और इन बैंक खाता को आपके मोबाइल और आधार से ना जुड़ा होता तो क्या आज इतने पैसे हम सीधे आपके बैंक खाते में हम भेज पाते. देश के एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था दिल्ली से ₹1 भेजते हैं तो सिर्फ लोगों तक 15 पैसा पहुंचता है 85 पैसे कोई पंजा मार लेता था. आज पूरा का पूरा ₹10000 आपके खाते में जमा हो रहे हैं ₹1 भी कोई नहीं ले सकता. एक भाई को खुशी तब मिलती है जब एक बहन स्वस्थ हो ,बहन खुशहाल हो बहन का परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हो इसके लिए वह भाई जो बन पड़ता है वह करता है. आज आपके दो भाई नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार मिलकर आपकी सेवा समृद्धि और आपका स्वाभिमान के लिए लगातार काम कर रहे हैं. आज का यह कार्यक्रम इसी का उदाहरण है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि- “पीएम मोदी का स्वागत करता हूं. 75 लाख महिलाओं को योजनाओं की राशि भेजी जाएगी. जिनका रोजगार अच्छा चलेगा, उन्हें 2 लाख रूपए दिए जाएंगे. 3 अक्टूबर को फिर महिलाओं के खाते में पैसे भेजे जाएंगे. शुरू से ही हमने महिलाओं की उन्नति के लिए ध्यान दिया. बिहार में पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया, 24 नवंबर 2005 से जब से NDA की सरकार बनी हम काम में लगे हैं, अब बिहार में कानून का राज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “….नवरात्रि के इस पावन पर्व में आप सबका आर्शीवाद हम सबके लिए एक बहुत बड़ी शक्ति है. मैं आज आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और आज से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की जा रही है. इस योजना से अब तक 75 लाख बहने जुड़ चुकी हैं, अभी एक साथ इन बहनों के खाते में 10,000-10,000 रुपए भेजे गए हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि- त्योहारों का मौसम है. छठ पूजा भी दूर नहीं. घर चलाने के लिए पैसा कैसे खर्च हो, बचाया कैसे जाए इस पर महिलाएं लगातार सोच रही हैं. हमारी सरकार ने 22 सितंबर से ही GST की दरें घटा दीं. बहनों के बोझ को हल्का करना-उनके चेहरे पर खुशी बढ़ाना डबल इंजन की सरकार का दायित्व है. जब महिला आगे बढ़ती है, तो पूरा समाज आगे बढ़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *