बीजापुर : एक स्कूटी पर बैठे 5 युवक, हाईवे पर स्टंटबाजी..Video सीट पर 4 लड़के, 5वें को कंधे पर लिटाकर दौड़ाई गाड़ी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लड़कों के स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है। 5 युवक एक स्कूटी पर सवार होकर बिना हेलमेट के हाईवे पर स्टंट करते दिखे। सीट पर 4 लड़के बैठे हुए हैं। एक लड़का स्कूटी चला रहा है और पीछे बैठे 3 लड़के पांचवें लड़के को कंधे पर उठाए हुए हैं उसे देखकर लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो को जिसने भी देखा, वह दंग रह गया है. ये लड़के न सिर्फ जानलेवा स्टंट कर रहे थे, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, यह वीडियो छत्तीसगढ़ के बीजापुर का बताया जा रहा है. एक ही स्कूटी पर चार लड़के सीट पर बैठे हैं, और पांचवां उन सबके कंधों पर ऊपर लेटा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना है.
शहर के नेशनल हाईवे पर पुराने पेट्रोल पंप के पास वायरल वीडियो में पांच युवक स्कूटी पर क्षमता से अधिक सवार होकर तेज रफ्तार में स्टंट करते दिख रहे हैं। यह खतरनाक व्यवहार आम लोगों की जान के लिए जोखिम है आप से अनुरोध है तुरंत जांच और कार्यवाही की जाए। @BijapurPolice @CG_Police pic.twitter.com/5OHIstO6eK
— Ilyas (@Ilyas_SK_31) September 29, 2025
आप देखेंगे कि जब वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स मजाक में उनकी इस हरकत को ‘बहुत बढ़िया, एक नंबर’ कहता है, तो पहले सभी लड़के डर से अपना मुंह छिपाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तारीफ सुनकर पलटकर ‘थैंक यू भैया’ कहकर दूसरे रास्ते मुड़ जाते हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, पहले लगा कि कोई लाश उठाकर ले जा रहा है. दूसरे ने कहा, रील बनाने के चक्कर में अब ये रेले जाएंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसे उदंड लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है, लेकिन कमेंट सेक्शन में लोग लगातार एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं.