कार से टकराई बाइक, ड्राइवर ने 12वीं के छात्र को हॉकी स्टिक टूटते तक पीटा, सिर पर पत्थर मारा

रायपुर : तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक 12वीं कक्षा के छात्र को रेंज रोवर कार के ड्राइवर ने हॉकी स्टीक से बुरी तरह पीटाआरोप है कि गुस्साए ड्राइवर ने छात्र का सिर पत्थर से कुचलने की भी कोशिश कीमिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र ऋषभ अपने पिता मयंक शाह के साथ तेलीबांधा क्षेत्र में रहता है। 25 अगस्त की दोपहर करीब ढाई बजे ऋषभ सर्विस रोड से शंकर नगर की ओर जा रहा था। इसी दौरान बेबीलॉन कैपिटल के पास रेंज रोवर कार के ड्राइवर ने अचानक गाड़ी मोड़ दी। इससे छात्र की बाइक कार से टकरा गई। कार में सवार ड्राइवर राजेश पात्रे गुस्से में कार से उतरा और छात्र से मारपीट शुरू कर दी। आरोपी ने अपने पास रखी हॉकी स्टिक से ऋषभ की बेरहमी से पिटाई की। बताया जा रहा है कि हॉकी स्टिक टूटने तक हमला जारी रहा। यही नहीं, आरोपी ने पत्थर उठाकर छात्र का सिर कुचलने की भी कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह छात्र की जान बचाई। हमले में ऋषभ गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर राजेश पात्रे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *