बिलासपुर में युवक का अपहरण..पिता से 10 लाख फिरौती मांगी..

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में संजय यादव (29 वर्ष) नामक युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। युवक ने खुद अपने पिता बालेश्वर यादव को फोन कर अपहरण की जानकारी दी और 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है और पुलिस साइबर सेल की मदद से युवक की तलाश में जुटी हुई है।
संजय ने 1 अक्टूबर को अपने पिता को फोन कर घर आने की सूचना दी थी, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। अगले दिन पिता ने उसे फोन किया, तो उसका मोबाइल बंद मिला। जब पिता बिलासपुर पहुंचे, तो संजय के किराए के मकान का ताला बंद था, जिससे परिजन और चिंतित हो गए। सिविल लाइन CSP ने बताया कि युवक की तलाश साइबर सेल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जारी है। संजय का मोबाइल कभी बिलासपुर और कभी पेंड्रा-गौरेला में लोकेशन दिखा, लेकिन मोबाइल के बार-बार बंद होने के कारण पुलिस को उसे ट्रैक करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
संजय यादव ने अपने पिता को बताया कि 8 से 10 लड़कों ने उसका अपहरण किया है और वे 10 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। उसने कहा कि रकम अपने ही बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाए। संजय ने इस संबंध में पिता को कई बार फोन कर संदेश दिए, और इसके बाद मोबाइल बंद कर दिया, जिससे स्थिति और जटिल हो गई।
पुलिस ने साइबर सेल और तकनीकी मदद से युवक की तलाश तेज कर दी है। स्थानीय थाना और टीम लगातार सर्विलांस और लोकेशन ट्रैकिंग कर रहे हैं। परिजनों और पुलिस का प्रयास जारी है ताकि युवक को सुरक्षित घर लाया जा सके।